रणजीत: FB फ्रेंड्स, 100 फोन…सुलझेगी गुत्थी!

लखनऊहिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या लखनऊ में हुई पर हत्या के तार गोरखपुर से जुड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस की एक टीम गोरखपुर भेजी गई है। लखनऊ पुलिस गोरखपुर में कुछ लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस गोरखपुर में एक स्कूल संचालक सहित दो के नाम पता चले हैं, जिनसे रणजीत बच्चन का विवाद पुलिस को पता चला है। इसके अलावा पुलिस की नजर रणजीत बच्चन से फेसुबक पर जुड़े लोगों और 100 मोबाइल नंबर्स पर भी है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे जरूर कातिलों का सुराग मिल जाएगा।

रणजीत बच्चन के चचेरे साले चिनहट के रहने वाले मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उन लोगों को दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई है। फुटेज में दिख रहे संदिग्धों को वह लोग पहचान नहीं सके। उन्होंने बताया कि पुलिस का कहना है कि हत्यारे रणजीत बच्चन का पीछा ओसीआर बिल्डिंग से ही कर रहे थे। उन्होंने ग्लोब पार्क के पास सन्नाटा मिला और कैमरे भी नहीं थे। मौका देखकर उन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया और भाग निकले।

स्कूल संचालक से भी विवाद
इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर छानबीन कर रही पुलिस का मानना है कि रणजीत बच्चन की हत्या के पीछे उनके ही किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस इस हत्या के पीछे रुपये, संपत्ति और पारिवारिक विवाद को लेकर छानबीन को आगे बढ़ा रही है। पुलिस को सोमवार छानबीन में गोरखपुर के रहने वाले एक स्कूल संचालक से रणजीत बच्चन का विवाद भी हुआ था। लखनऊ पुलिस की एक टीम गोरखपुर भेजी गई है। पुलिस टीम को रणजीत बच्चन के गोरखपुर से जुड़े सभी विवादों के बारे में जानकारी जुटाने और संदिग्धों से पूछताछ की जिम्मेदारी दी गई है।

गोरखपुर का ठेका-पट्टा कनेक्शन तो नहीं?
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या में ‘गोरखपुर कनेक्शन’ तलाश रही पुलिस को ठेका-पट्टा का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। इसमें एक ऐसे शख्स का नाम पुलिस के हाथ लगा है जो ठेका मैनेज करता था। लखनऊ पुलिस इसी थिअरी पर काम कर रही है कि हत्या की साजिश शायद गोरखपुर में रची गई।

पढ़ें:

पुलिस जिस थिअरी पर काम कर रही है उसके हिसाब से ठेका मैनेज करने वाले शख्स से रणजीत का लंबा लेनदेन था। मुमकिन है कि इसी लेनदेन में हत्या के चलते हत्या करवाई जा सकती है। अब तक ‘गोरखपुर कनेक्शन’ में दो लोगों के नाम सामने आए हैं। हालांकि पुलिस को दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।

फेसबुक से जुड़े लोगों पर भी पुलिस की नजर
रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में छानबीन कर रही पुलिस उनके फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है। पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है कि हाल में ही हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वालों ने फर्जी नाम से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। इसके अलावा पुलिस की टीम रणजीत बच्चन के संगठन से जुड़े लोगों के बारे में भी पता लगा रही है।

100 मोबाइल नंबरों की डीटेल खंगाल रही पुलिस
रणजीत की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस की 8 टीमों के अलावा यूपी एसटीएफ की एक टीम भी काम कर रही है। पुलिस ने रणजीत, उनके परिजन, आदित्य और फेसबुक अकाउंट की मदद से 100 के आसपास मोबाइल नंबरों की सूची तैयार की है। पुलिस अब इन मोबाइल नंबरों की लोकेशन और उसकी डीटेल खंगाल रही है।

रोज वॉक पर साथ जाने वाला शख्स उस दिन कहां?
पुलिस को अपनी छानबीन में इस बात पता चला है कि रोज रणजीत बच्चन के साथ शुभम नाम का एक युवक मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था। रविवार की सुबह शुभम उनके साथ वॉक के लिए नहीं गया था। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शुभम रणजीत के साथ वॉक के लिए क्यों नहीं गया।

हिंदू संगठन 11 फरवरी से देंगे धरना
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री केडी शर्मा ने प्रदेश सरकार से हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। सरकार की ओर से जल्द कदम न उठाए जाने पर संगठन 11 फरवरी से जीपीओ पर अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष कानपुर मान सिंह कनौजिया, मंडल प्रभारी कानपुर रामू कटारिया मौजूद रहे।

फ्लैट पर पुलिस की तैनाती
रणजीत की हत्या के बाद ओसीआर स्थित उनके फ्लैट पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इनमें कुछ महिला सिपाही भी शामिल हैं। सोमवार को हजरतगंज और हुसैनगंज पुलिस के कुछ लोग रणजीत बच्चन के फ्लैट पर पहुंचे और उनकी पत्नी कालिंदी और अन्य लोगों से बातचीत की। वहीं, पुलिस ने एक बार फिर चश्मदीद आदित्य और गोरखपुर से आदित्य के साथ आए अभिषेक और उसकी पत्नी ज्योति से भी पूछताछ की।

राजनाथ ने फोन कर ली जानकारी
हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के संबंध में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को फोन कर जानकारी ली। महामंत्री पुष्कर शुक्ला के मुताबिक रक्षामंत्री ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *