कचहरी में नए चेंबर और कैंटीन को लेकर विवाद

एनबीटी न्यूज,गाजियाबाद : कचहरी परिसर में बार असोसिएशन ने नए चेंबर बनाने और कैंटीन बनाने के लिए सोमवार को खुदाई कराई थी। प्रशासन ने खुदाई किए गए गड्ढे रात में ही भरवा दिए। इस बात को लेकर मंगलवार को वकीलों ने रोष व्यक्त किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा काम नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसे जिला जज ने मानने से मना कर दिया। इस मामले को लेकर बार असोसिएशन ने बुधवार को जनरन बॉडी की मीटिंग बुलाने की घोषणा की है। इस संदर्भ में असोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी और सचिव विजय गौड़ ने बताया कि प्रशासन बेवजह चेंबर बनाए जाने का विरोध कर रहा है। इस बात को लेकर भी जरनल बॉडी की मीटिंग में रखा जाएगा। अगर प्रशासन ने चेंबर बनाने का विरोध किया तो वकील प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *