IND vs NZ : कार्यवाहक कप्तान लाथम को नए खिलाड़ियों पर भरोसा

हैमिल्टनन्यू जीलैंड के कार्यवाहक कप्तान बुधवार को यहां शुरू होने वाली वनडे सीरीज में मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ वापसी करने के लिए नए खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं। न्यू जीलैंड को रविवार को खत्म हुई टी20 सीरीज में 0-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल में दुर्भाग्यपुर्ण तरीके से हार का सामना करने के बाद टीम पहली बार वनडे मुकाबला खेलेगी।

जहां न्यू जीलैंड की बगडोर संभालने वाले लाथम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी। बुधवार को शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर लाथम ने कहा, ‘‘हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल को कई बार देखा है। हमारे लिए यह एक ऐसा अनुभव था जहां हम सही जगह नहीं पहुंच सके थे। लेकिन आपको भी पता होगा कि यह एक अविश्वसनीय मैच था।’

पढ़ें,
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अब यह जरूरी है कि अब जो मुकाबले खेल रहे हैं उस पर ध्यान दें। पिछले दो वर्षों में हमने भारत के खिलाफ काफी मुकाबले खेले हैं। ऐसे में हमारे लिए ऐसा कुछ नहीं होगा जो अश्चर्यचकित करने वाला हो। हमारे लिए वर्ल्ड कप मैच को फिर से देखने की जगह इस सीरीज पर ध्यान देने की कोशिश करना ज्यादा जरूरी है।’

न्यू जीलैंड चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है जहां नियमित कप्तान केन विलियमसन भी टीम में नहीं है। टीम हालांकि जिमी नीशाम और कोलिन डि ग्रैंडहोम जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई है।

विकेटकीपर बल्लेबाज टाम ब्लंडेल और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टीम में नए खिलाड़ी हैं। लाथम ने कहा, ‘टी20 सीरीज के नतीजे टीम के लिए निराशाजनक थे। यह अच्छा है कि इस वनडे टीम में कुछ नए चेहरों के साथ नया समूह आया है और फॉर्मेट भी अलग है।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह जरूरी है कि हम पीछे मुड़ कर ना देखें और अपने खेलने की शैली में बदलाव ना करें। जाहिर है कि यह कठिन है लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अब एक नया समूह है। एक अलग फॉर्मेट में नए चेहरे हैं जो अलग तरीके से चुनौतियों का सामना करेंगे। उम्मीद है कि एकदिवसीय में हम उस तरह के नतीजे हासिल करेंगे जो टी20 में नहीं कर सके थे।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *