में सैनिकों को मौसम के अनुकूल कपड़े मिलने में देरी के CAG के आरोपों पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को तथ्यों के साथ प्रतिक्रिया दी है। जनरल नरवणे ने कहा कि कैग की रिपोर्ट पुरानी है क्योंकि यह 2015-16 पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सेना काफी अच्छे तरीके से तैयार है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कैग की रिपोर्ट संसद में पेश की गई जिसमें हाई एलटीट्यूट एरिया (सियाचिन, डोकलाम, लद्दाख) में सेवाएं दे रहे सैनिकों की जरूरत के मुताबिक कपड़े, उपकरण, स्नो गॉगल्स, मल्टी पर्पज बूट्स की खरीद में आर्मी द्वारा देरी करने का दावा किया गया है।
राजधानी में एक कॉलेज के कार्यक्रम से इतर जनरल नरवणे ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर आप कैग की रिपोर्ट को ध्यान से देखेंगे, तो यह 2015-16 की है। इसलिए, यह आज के समय की रिपोर्ट नहीं है। इसलिए उस लिहाज से यह थोड़ी पुरानी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि आज 2020 में हम बेहद अच्छे से तैयार हैं और जो जवान सियाचिन जाते हैं उन्हें 1 लाख रुपये के कपड़े दिए जाते हैं। इस स्तर की तैयारी हम प्रत्येक जवान, जो वहां जाते हैं उनके लिए करते हैं।’
वहीं, रक्षा बजट को थोड़ा बढ़ाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘रक्षा बजट में साल दर साल 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। हम अध्ययन कर रहे हैं कि इस बजट को कैसे मैनेज किया जाएगा और किस तरह इसका पूरा इस्तेमाल हो। हम आधुनिकीकरण जारी रखेंगे।’
Source: National