वाराणसी में एक हजार करोड़ के संत कबीर हॉस्पिटल की रखी अधारशिला

विकास पाठक, वाराणसी
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को एशिया के सबसे आधुनिकतम संत कबीर सुपर स्‍पेशिऐलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखी गई। इसी के साथ यहां विदेशी निवेशी की शुरुआत हो गई। कबीरमठ की जमीन पर 21 मंजिले हॉस्पिटल के निर्माण पर सऊदी अरब में भारतीय मूल के उद्यमी बी. आर. शेट्टी की कंपनी बीआर लाइफ ग्रुप एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। अंतरराष्‍ट्रीय तकनीक से अस्‍पताल का निर्माण 2022 तक पूरा हो जाएगा।

शहर के वरुणापार इलाके में स्थित कबीरबाग में श्रम साधक संत कबीरदास के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित समारोह में रमनरेती पीठाधीश्‍वर सद्गुरु शरणानंद, कबीरचौरा मूलगादी के आचार्य विवेक दास और उद्यमी बी.आर.शेट्टी ने हॉस्पिटल का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर 24 धर्मों के प्रतिनिधि, देशभर से आए कबीरपंथी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सुबह से शाम तक कबीर पाठ तथा भजन-कीर्तन चलता रहा। संगोष्‍ठी भी हुई। आचार्य विवेक दास ने बताया कि इस हॉस्पिटल में हर तरह की बीमारी का उच्‍च गुणवत्ता का सस्‍ता इलाज होगा। उद्यमी बी.आर.शेट्टी ने कहा कि इस हॉस्पिटल के निर्माण का उद्देश्‍य पैसा कमाना नहीं, बल्कि काशीवासियों की सेवा करना है।

पांच एकड़ जमीन पर 500 बेड का हॉस्पिटल संत कबीर को समर्पित होगा। इस हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी से लेकर जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, गायनकॉलजी, पीडियाट्र्रिक्‍स, कार्डियोलॉजी, न्‍यूरोलॉजी, डेंटल और वैस्‍कुलर सर्जरी, आर्थोपेडिक्‍स, ईएनटी समेत लगभग सभी विभाग होंगे। टेलीमेडिसिन और एयर एंबुलेंस की भी सुविधा होगी। हॉस्पिटल में काम करने वाले करीब दो हजार डॉक्‍टरों और कर्मचारियों के रहने के लिए अलग कॉलोनी बसाई जाएगी तो एक हजार वाहनों के पार्किंग भी बनाई जाएगी। हॉस्पिटल तथा कॉलोनी सौर ऊर्जा से जगमग होगी।

लुलु ग्रुप भी करेगा निवेश
संयुक्‍त अरब अमीरात के कारोबारी समूह लुलु ग्रुप का भी वाराणसी में निवेश का प्लान है। बड़ा आधुनिक मॉल तथा होटल बनाने के लिए दस एकड़ जगह की तलाश हो चुकी है। इस प्रॉजेक्‍ट में भी एक हजार करोड़ से ज्‍यादा का निवेश होगा। वाराणसी में बनने वाला शॉपिंग मॉल देश के टॉप मॉल में एक होगा। लुलु ग्रुप में अब तक का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि शहर में बनाया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *