न्यू जीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के हीरो न्यू जीलैंड के रॉस टेलर रहे जिन्होंने 109 रन की नाबाद पारी खेली। टेलर ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 4 छक्के लगाए। हालांकि ने उन्हें लपकने का एक ‘गोल्डन चांस’ गंवा दिया था जिसे टेलर ने जमकर भुनाया और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
देखें,
पारी के 23वां ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने हवाई शॉट खेला। वह स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टॉप एज लगा। कुलदीप शॉर्ट फाइन लेग से लपकने दौड़े लेकिन कामयाब नहीं हो सके। तब टेलर केवल 12 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड का स्कोर तब 2 विकेट पर 125 रन था।
इससे जडेजा भी कुछ नाखुश नजर आए। टेलर ने इस जीवनदान को भुना लिया और वह नाबाद ही पविलियन लौटे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 84 रन देकर 2 विकेट लिए।
टेलर ने करियर का 21वां शतक लगाया जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (69) और हेनरी निकोल्स (78) ने अर्धशतक जड़े। इस जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने निभाई। मेजबानों ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे ऑकलैंड में 8 फरवरी को होगा।
Source: Sports