सेवा सप्ताह : रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी रायपुर के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, भाजयुमों के जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में रायपुर के मरीन ड्रइव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नरेन्द्र मोदी जी के 69वें जन्मदिन पर कम से कम 69 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में राह से गुजर रहे एवं आसपास उपस्थित लोगों ने स्वयं की प्रेरणा से रक्तदान किया। शाम 6 बजे तक 50 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके थे। लोग मोदी जी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे। रायपुर भाजयुमो के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, अमित मैसरी, भाजपा के उपाध्यक्ष सत्यम दुवा ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
रक्तदान शिविर में रायपुर के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, केदारनाथ गुप्ता, सुभाष तिवारी, अशोक पाण्डेय, मोहन एंटी, ओंकार बैस, बजरंग खंडेलवाल, जयंती पटेल, मुकेश शर्मा, अकबर अली, शैलन्द्री परगनिहा सचिन मेघानी, जितेन्द्र गोलछा, शंभू गुप्ता, सुरेन्द्र पाटनी, मनिषा चंद्राकर, विजय व्यास, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, पवन अग्रवाल, रवि कुमार, आरीफ निजामी, पवन अग्रवाल, नवीन जैन, सुमित शर्मा, उपेन्द्र त्रिवेदी, विभोर शुक्ला, विशेष शाह, चंदू तांडी, सोनू जैन आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *