बता दें, बॉम्बे हाई कार्ट ने फिल्म के सभी प्रिंट्स को नष्ट करने का ऑर्डर कर दिया था। अब इसकी रेयर क्लिप पिछले हफ्ते मिली है जिसमें म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो पर, ऐक्टर शकीला डांस करती हुई और मुकेश ‘ऐ प्यासे दिल बेजुबां’ गाते नजर आ रहे हैं।
कई वर्षों से ढूंढी जा रही थी रील
NFAI के डायरेक्टर प्रकाश ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया, ‘कई लोग वर्षों से रील को ढूंढ रहे थे। चूंकि यह हमारे पास नहीं थी तो हम भी सक्रियता से इसकी खोज करने लगे। यह खोज का चमत्कार है।’
किसकी कॉपी थी ‘बेगुनाह’, किसने लगाया आरोप?
1957 में रिलीज हुई यह फिल्म तब विवादों में फंस गई थी जब पैरामाउंट पिक्चर्स अमेरिका ने आरोप लगाया कि यह उनकी 1954 में आई फिल्म ‘नॉक ऑन वुड’ की कॉपी थी। पैरामाउंट पिक्चर्स अमेरिका की मामले में जीत हुई जिसके बाद ने फिल्म के सभी प्रिंट्स को नष्ट करने का ऑर्डर दे दिया था। कोर्ट के ऑर्डर के बाद ऐसा समझा जा रहा था कि सभी प्रिंट्स को नष्ट कर दिया गया है लेकिन प्रकाश ने बताया कि भारत के अंदर ही सिनेमा लवर्स के जरिए उन लोगों को रील्स मिल गईं।
मिली हैं दो रील्स
प्रकाश ने कहा, ‘म्यूजिक कंपोजर शंकर-जयकिशन के फैंस लंबे समय से फुटेज की तलाश कर रहे थे क्योंकि यही एक फिल्म है जिसमें जयकिशन का बड़ा रोल था। हमारे पास दो फेज में बेगुनाह की 16 एमएम की दो रील्स हैं जो करीब 60 से 70 मिनट की हैं। एक रील दो महीने पहले हमारे पास आई और दूसरी पिछले हफ्ते आई। दूसरी रील में ‘ऐ प्यासे दिल बेजुबां’ गाना है जिसमें जयकिशन, शकीला दिख रहे हैं। गाने को मुकेश ने आवाज दी है। रील की कंडीशन अच्छी नहीं है लेकिन गाना चल रहा है।’
60 से 70 मिनट का है फुटेज
प्रकाश कहते हैं, ‘पूरा फुटेज 60 से 70 मिनट का है, शुरुआती जांच कहती है कि यह अच्छी कंडीशन में नहीं है लेकिन वह एक गाना है और चल रहा है। मैं उसे देख सकता हूं। फिल्म अचानक शुरू होती है लेकिन खत्म ठीक तरह से होती है। इसमें कोई क्रेडिट नहीं है। NFAI अब कोर्ट के जजमेंट की कॉपी को देखने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब तक यह काफी मुश्किल रहा है।’
कोर्ट से रिलेटेड डीटेल्स मिलना हो रहा मुश्किल
डायरेक्टर के मुताबिक, ‘उन्होंने कहा कि जब तक हम जजमेंट की डेट और कोर्ट (जहां केस चला) की डीटेल्स को शेयर करेंगे, तब तक उनके लिए ढूंढना मुश्किल होगा। हमने अपने वकील दोस्तों के जरिए अलग-अलग जजमेंट्स के डेटाबेस को चेक करने की कोशिश की लेकिन वे खासतौर पर इस जजमेंट को ट्रेस नहीं कर पाए। इसके बारे में कुछ ही न्यूज आइटम्स मैगजीन्स में हैं।’
Source: Entertainment