दरअसल, इम्तियाज अली की यह फिल्म काफी चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी हिट हो गए हैं। बड़े पर्दे पर पहली बार कार्तिक और सारा साथ आने वाले हैं, इसे लेकर भी फैंस उत्साहित हैं। अब फिल्म का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है।
कार्तिक और आर्यन यूं कर रहे मस्ती
कार्तिक और सारा सोशल मीडिया के जरिए भी खुद को और फिल्म को चर्चा में बनाए रखने में कामयाब हैं। नए विडियो में कार्तिक पूछ रहे हैं, ‘सारा हम कहां जा रहे हैं।’ इस पर सारा कहती हैं, ‘कहीं नहीं…।’ कार्तिक फिर पूछते हैं- ‘कल कहां जा रहे हैं?’ सारा हंसते हुए कहती हैं- ‘कल को भी मालूम नहीं।’ कार्तिक आर्यन कहते हैं- ‘नींद आ रही है…इसलिए आज…कल ये हो रहा…वैसे आज कहां जा रहे हैं…।’ तब सारा कहती हैं, हम कहीं जा रहे हैं तो कार्तिक कहते हैं…हां अहमदाबाद जा रहे हैं।’
गुजराती में बोलकर हंस पड़ते हैं
इसके बाद दोनों गुजराती में बोलने की कोशिश करते हैं। कार्तिक कहते हैं, सारा छे…। फिर दोनों हंस पड़ते हैं। बता दें कि फिल्म को चर्चा में डालने के लिए दोनों मस्ती वाले विडियो और फोटो बीच-बीच में शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों स्कूल के दिनों का एक विडियो कार्तिक ने शेयर किया था। इससे पहले दोनो ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सारा और कार्तिक सीढ़ियों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा है। दोनों इस तस्वीर में काफी क्यूट दिख रहे हैं।
Source: Entertainment