विडियो: अरमान जैन के रिसेप्शन में झूम कर नाचीं कियारा आडवाणी

पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड में हर तरफ केवल और अनीशा मल्होत्रा की शादी की चर्चा है। मंगलवार 4 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन दिया गया जिसमें बॉलिवुड सितारों का जमावड़ा दिखाई दिया। इस रिसेप्शन की कई तस्वीरें और विडियो सामने आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

रिसेप्शन के फंक्शन में जिन कुछ सितारों में लोगों की नजरें ठहर गईं उसमें सबसे आगे थीं। कियारा न केवल बेहद खूबसूरत दिख रही थीं बल्कि उन्होंने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी। कियारा ने अपनी पिछली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के सुपरहिट गाने ‘सौदा खरा खरा’ पर झूम कर डांस किया। देखें, विडियो में कियारा का परफॉर्मेंस:

वैसे इस फंक्शन में कियारा के अलावा करिश्मा कपूर, करीना कपूर, करण जौहर, शाहरुख खान, गौरी खान और तारा सुतारिया ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया। फिल्मों की बात करें तो कियारा इस समय अक्षय कुमार के साथ ‘लक्ष्मी बम’, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’, कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ और ‘इंदू की जवानी’ जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *