भागवत ने संघ के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की

भोपाल, पांच फरवरी (भाषा) दो दिन तक प्रचारकों और प्रान्तीय एवं जिले के अधिकारियों से संवाद करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने भोपाल प्रवास के तीसरे दिन बुधवार को मध्य भारत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं संघ के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी। यह बैठक दो दिन तक चलेगी। संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक में भागवत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थितियों की समीक्षा कर अगले एक साल के लिए इन दोनों राज्यों को लेकर अपना एजेंडा तय करेंगे, जिसमें ग्राम विकास के कार्य के साथ-साथ युवाओं एवं महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पांच एवं छह फरवरी को हो रही इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, सेवाभारती, विद्याभारती एवं ग्राम भारती समेत करीब 20 से अधि‍क अनुषांगिक संगठनों के संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन महामंत्री हिस्सा ले रहे हैं।’’ सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी संगठन अपने अच्छे एवं खराब अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही इस पर भी मंथन होगा कि मिल जुलकर कैसे कार्य किया जा सकता है। आगामी दो दिनों तक विविध विषयों पर चर्चा होगी।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *