विस, नोएडा : करीब डेढ़ साल पहले लूटी गई राइफल के साथ सेक्टर-20 पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से लूटी गई राइफल के अलावा एक तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएचओ राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को लूट के इरादे के घूम रहे 2 संदिग्ध लोगों को रजनीगंधा अंडरपास के पास से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनके पास से एक राइफल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बरामद हुई राइफल उन्होंने गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से करीब डेढ़ साल पहले लूटी थी। दोनों की पहचान सुमित और रोहित के रूप में हुई है। दोनों विजयनगर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ विजयनगर थाने में भी केस दर्ज हैं।
Source: International