चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह घोषणा कहीं से भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। इसके लिए सरकार को चुनाव आयोग को पहले से सूचित करने की कोई जरूरत नहीं थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट के फैसले को दिल्ली चुनाव से जोड़कर देखना बेमानी है। उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते दिखे। इन सबके बीच समझने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई राम मंदिर ट्रस्ट के फैसले से दिल्ली चुनाव में बीजेपी को कोई फायदा होने वाला है?
दिल्ली में किस धर्म की कितनी आबादी
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.47 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 81.05 लाख पुरुष, 66.80 लाख महिला मतदाता हैं। वहीं 2011 की जनगणना के धर्म आधारित आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक करोड़ 37 लाख हिंदू हैं। यानी दिल्ली में करीब-करीब 10 लाख मुस्लिम मतदाता हैं। इनमें से ज्यादातर मुस्लिम आबादी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सिमटी हुई है।
सीलमपुर, मुस्तफाबाद, बल्लीमारान, ओखला, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां करीब 35-50 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। इन सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में होते हैं। इसके अलावा सीमापुरी और त्रिलोकपुरी में भी मुस्लिम वोटरों की संख्या ठीक-ठाक है।
क्या इन इलाकों में जीतेगी
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अंदेशा जता रही है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम का रंग देना चाहती है, इसलिए राम मंदिर के ट्रस्ट का ऐलान करने के लिए इस वक्त को चुना गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी बीजेपी ने हिंदू उम्मीदवार पर ही दांव खेला है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो इन आठ मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर बीजेपी हमेशा से पिछड़ती रही है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटें जीती थी, लेकिन इन आठ विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 4 लाख से ज्यादा वोट कांग्रेस के खाते में गई थी। वहीं बीजेपी को जीत के बावजूद करीब 30 हजार वोट मिले थे।
यहां साफ तौर से दिख रहा है कि इन आठ सीटों पर बीजेपी को काफी कम वोट मिलते रहे हैं। ऐसे में केवल राम मंदिर ट्रस्ट जैसे फैसले से वोटों के इतने बड़े अंतर में कोई बदलाव आ जाए इसकी कम ही संभावना दिखती है। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के वोटिंग पैटर्न से सबक लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आठ सीटों पर जोर लगाया है और मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने की जुगत में जुटी है। वहीं, कांग्रेस भी इन वोटरों को अपने साथ जोड़े रखकर इज्जत बचाने की जीतोड़ कोशिश कर रही है।
CAA और शाहीन बाग के सामने कितना प्रभावी दिखेगा राम मंदिर ट्रस्ट
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग में लोग करीब डेढ़ महीने से जमा हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार में जिस तरह से बीजेपी और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग का नाम ले रही है, उससे यह मुख्य चुनावी मुद्दा बन गया है। विस्तृत परिदृश्य में देखें तो शाहीन बाग ही दिल्ली चुनाव का मुख्य मुद्दा है। इस तात्कालिक और बड़े मुद्दे के सामने राम मंदिर ट्रस्ट की बात को दिल्ली की जनता कितना तवज्जो देगी यह समझने की जरूरत है।
राम मंदिर ट्रस्ट के मुद्दे को केजरीवाल ने ऐसे किया हैंडल
आम आदमी पार्टी के हालिया फैसलों पर नजर डालें तो इस पार्टी ने ऐसा कोई स्टैंड नहीं लिया है, जिससे विरोधियो को उसे हिंदू विरोधी साबित करने का मौका मिल जाए। राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान होते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अच्छे फैसलों का कोई वक्त नहीं होता है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने पर भी केंद्र सरकार का समर्थन किया था। आप सीएए के खिलाफ भी अब तक कोई स्टैंड लेने से बचती रही है। इतना ही नहीं, केजरीवाल शाहीन बाग के मुद्दे पर भी बीजेपी की तरफ से उकसावे के बाद भी अपना रुख स्पष्ट करने से बचते रहे।
बीजेपी दिल्ली में करीब दो दशक से सत्ता से बाहर तो है ही, उसके लिए चिंता की बात यह है कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों में उसका वोटिंग प्रतिशत 30 – 32 फीसदी ही रहा है। इससे साफ है कि बीजेपी नए वोटरों को जोड़ पाने में असमर्थ रही है। नए वोटरों को जोड़ने के लिए ही बीजेपी लगातार प्रयोग कर रही है।
इन सारे आंकड़ों के बीच देखना दिलचस्प होगा कि 11 फरवरी को जब चुनावी नतीजे आएंगे तब बीजेपी को राम मंदिर ट्रस्ट का फायदा बीजेपी को होता है या नहीं। आखिर में ये बात समझने की जरूरत है कि मुस्लिम वोटर अक्सर उसी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देते रहे हैं जो बीजेपी को हराने का माद्दा रखते हैं।
Source: National