रायपुर :अपने एक दिवसीय भिलाई प्रवास के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कुछ वक्त विधायक देवेन्द्र के सेक्टर 5 स्थित निवास में कुछ वक्त बिताया, यहाँ भिलाई की यूथ काँग्रेस एवं एनएसयूआई के टीम से मिलने पहुँचे थे जहाँ उन्होंने युवाओं से अपने अनुभव साझा किए। यूथ काँग्रेस अध्यक्ष रहते हुवे उमेश पटेल ने प्रदेश के युवाओं में एक अलग छाप छोड़ी थी जिसकी वजह से अपने युवा अध्यक्ष को अपने बीच मंत्री के रूप में पाकर शहर के युवा नेताओं के चेहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिली।
देवेन्द्र यादव के समर्थकों ने की आतिशी स्वागत
विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक युवा काँग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार चौक, पॉवर हाउस चौक, सेक्टर 1, सेक्टर 4 चौक, सेक्टर 5 चौक, ग्लोब चौक आदि में मंत्री का आतिशी स्वागत किया और बाइक रैली के रूप में कल्याण कॉलेज में आयोजित समारोह स्थल तक लेकर गए।
कार्यक्रम के पश्च्यात ही अपने युवा साथियों का हौसला अफजाई करने मंत्री उमेश पटेल विधायक निवास पहुँचे।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों में डी कामराजु (ब्लॉक अध्यक्ष), सौरभ दत्ता, सुनील गोयल, अय्यूब खान, राजीव यादव, निखिल खिचरिया, अरविंद राय, हरीश, अभिषेक अवस्थी राजू शर्मा आदि शामिल रहे
युवा काँग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्लई, अफरोज खान, प्रदेश महासचिव आमिर सिद्दकी, सचिव विभोर दुर्गाकर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार, आशिष शुक्ला, अभय सिंह, गुरलीन सिंह, अमन, आकाश, सुभम झा आदि बड़ी संख्या में युवा नेता उपस्थित रहे।