प्रतापगढ़: चाय विक्रेता की दुकान बंदकर घर जाते वक्त गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ हत्यारों ने बीती रात को चाय की दुकान बंद करके घर जा रहे कारोबारी की गोली मारकर कर दी। यह घटना लालगंज कोतवाली इलाके दादूपुर गौंखडी गांव की है।

बाइक सवार बदमाशों ने 55 वर्षीय चाय विक्रेता श्यामलाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार होने गए पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोलियों से लहूलुहान कारोबारी को अस्पताल भेजने के बाद जांच में जुट गई। लालगंज कोतवाली के धारुपुर गौखाड़ी की यह घटना है।

जिले के लाललगंज कोतवाली इलाके के दादूपुर गौंखडी में बीती रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 55 वर्षीय वृद्ध दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और आज होने वाले अंतिम संस्कार पूर्व गांव में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का दावा है जल्द ही फरार एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। हत्या की वजह अभी तक जांच में साफ नहीं हो पाई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *