नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल में एक विडियो शेयर किया जिसमें वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आ रहे थे।
भारत रत्न से सम्मानित इकलौते क्रिकेटर ने लिखा, ‘तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व की यात्रा। बहुत ही अलग लगा जब एक बाघिन को देखा जिसके 4 शावक आपस में खेल रहे थे। इस टाइगर रिजर्व में मेरा शानदार अनुभव रहा। मैं तडोबा के पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके कारण यह यात्रा यादगार बनी।’
विडियो में दिख रहा है कि बाघिन और शावक आपस में खेल रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य जानवर भी रास्ते में नजर आ रहे हैं। सचिन के इस विडियो को 7.5 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है।
इंस्टाग्राम पर सचिन के 1.95 करोड़ फॉलोअर्स हैं। ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर सचिन ने सीआईएसएफ जवानों के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने तब लिखा था, सीआईएसएफ टीम से मिलना हमेशा से गर्व कराता है। वह सेल्फी लेते नजर आ रहे थे।
Source: Sports