सिडनी के बजाय मेलबर्न में होगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’

सिडनीऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न के जंक्शन ओवल में रविवार को खेला जाएगा। भारत के चैंपियन बल्लेबाज इसमें एकादश के कोच हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन दूसरी टीम के कोच होंगे जिसकी कमान पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में होगी।

पहले को कप्तानी करनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू के अनुसार, वॉर्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं हैं, लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। सचिन तेंडुलकर की टीम में शीर्ष क्रम में जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और पॉन्टिंग को जगह मिली है जिन्होंने अपने करियर के दौरान मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए हजारों रन बनाए। पॉन्टिंग एकादश में इसके अलावा वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस विलानी और फोएबे लिचफील्ड भी शामिल हैं।

पढ़ें,

सचिन तेंडुलकर की कोचिंग वाली टीम के अन्य सदस्य तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वसीम अकरम, ब्रैड हैडिन, डेन क्रिस्टियन और ऑस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल के महान खिलाड़ी ल्यूक हॉज हैं। गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली टीम का शीर्ष क्रम भी काफी मजबूत है जिसमें इसके दिग्गज सलामी बल्लेबाज के अलावा, शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज और भारत के दिग्गज युवराज सिंह शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, वेस्ट इंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श, एएफएल दिग्गज निक रीवोल्ट, हाल में संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल और लेग स्पिनर फवाद अहमद भी इस टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन इस टीम के कोच हैं।

आगामी दिनों में गिलक्रिस्ट एकादश में दो और खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा क्योंकि अंतिम समय में तारीख में बदलाव के कारण कुछ खिलाड़ी हट गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और माइकल क्लार्क तथा पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी शामिल हैं। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा। यह मैच 10 ओवर का होगा जिसमें पांच ओवर पावर प्ले के होंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *