रोहित से 10 गुना अधिक है 'ब्रैंड कोहली' की वैल्यू, सल्लू तक पिछड़े

नई दिल्लीमौजूदा दौर के ‘रन मशीन’ सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बिजनस के मामले में सुपरहिट हैं। बैटिंग और कप्तानी के तमाम रेकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली ने ‘भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू’ के मामले में दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार तीसरे वर्ष नंबर वन पर हैं।

रोहित से 10 गुना अधिक विराट
अमेरिकी की ग्लोबल ऐडवाइजरी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की ब्रैंड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 1691 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। रोचक बात यह है कि लिमिटेड ओवर के उपकप्तान (23 मिलियन डॉलर) से 10 गुना अधिक विराट की ब्रैंड वल्यू से है।

सलमान-शाहरुख भी पिछड़े
इस मामले में बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, सलमान खान, शाहरुख खान जैसी लोकप्रिय हस्तियां विराट से पीछे हैं। क्रिकेटरों की बात करें तो टॉप की लिस्ट में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, हिटमैन रोहित शर्मा भी शामिल हैं।

भारत के टॉप ब्रैंड वैल्यू वाले सिलेब्रिटीज

सिलेब्रिटीज रैंक ब्रैंड वैल्यू (करोड़ रुपये में)
विराट कोहली 1 1691
अक्षय कुमार 2 745
दीपिका पादुकोण 3 666
रणबीर सिंह 3 666
शाहरुख खान 5 471
सलमान खान 6 397
एमएस धोनी 9 294
सचिन तेंडुलकर 15 179
रोहित शर्मा 20 164

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *