Happy Birthday: इंटरनेट पर आग लगा चुके हैं नोरा फतेही के ये 5 डांस विडियोज

अपने किलर मूव्स से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं। उनके स्टेज परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त होते हैं। आज (6 फरवरी) को नोरा का बर्थडे है। सोशल मीडिया और उनके फैंस पेज पर लोग उन्हें विश कर रहे हैं। इस बीच उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें और उनके डांस विडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

बता दें कि सोशल मीडिया पर नोरा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जब भी वह कोई विडियो या तस्वीर शेयर करती हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं। इंटरनेट पर उनके डांस विडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं। ‘दिलबर’ से लेकर ‘साकी-साकी’ हो या ‘गरमी’ उनके विडियोज ने आग लगा रखी है।

श्रद्धा कपूर भी हैं नोरा के डांस की फैन
डांस के मामले में वह कई नए डांसर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं। नोरा हाल ही में ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आई थीं। उनके डांस की तारीफ उनकी कोस्टार श्रद्धा कपूर ने भी की थी। उन्होंने मुंबई मिरर से नोरा की तारीफ करते हुए कहा था कि नोरा उनकी नजर में बेस्ट डांसर्स में से एक हैं। उनके बर्थडे पर आप देख सकते हैं उनके कुछ बेहतरीन विडियोज…

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *