वैश्विक हुआ करॉना, कुल 28200 लोग संक्रमित

नई दिल्ली
करॉना वायरस चीन से निकलकर विश्व के तमाम देशों में फैल चुका है। जो लोग पिछले कुछ समय में वुहान और चीन के अन्य प्रभावित राज्यों से अपने देश को लौटे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। करॉना के कारण चीन में अब तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि टेनसेंट के मुताबिक मौत का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच चुका है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे विश्व में करॉना वायरस से करीब 28,200 लोग प्रभावित हैं। केवल चीन में 28,018 लोग इससे प्रभावित हैं। हॉन्ग कॉन्ग में 21 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है और एक की मौत हो चुकी है। मकाउ में 10 लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। फिलिपीन्स में इसके कारण एक शख्स की मौत हो चुकी है।

देशों के नाम संक्रमित लोगों की संख्या
जापान 45
सिंगापुर 28
थाईलैंड 25
साउथ कोरिया 23
ऑस्ट्रेलिया 14
जर्मनी 12
अमेरिका 11
ताइवान 13
मलयेशिया 10
वियतनाम 10
फ्रांस 6
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) 5
कनाडा 4
इंडिया 3
फिलिपीन्स 3, जिसमें एक की मौत हो चुकी है।
रूस 2
इटली 2
ब्रिटेन 2
बेल्जियम 1
नेपाल 1
श्रीलंका 1
स्वीडन 1
स्पेन 1
फिनलैंड 1
कंबोडिया 1

चीन में करॉना वायरस के प्रकोप का असर इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीनी सरकार ने सेना उतार दी है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह मांस खाना बंद कर दें। चीन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *