अप्रैल तक चालू हो जाएगा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवेः नितिन गडकरी

B- 16 लेन के देश के पहले एक्सप्रेसवे का 82 किमी तक 6273 करोड़ में हो रहा निर्माण

– 40 हजार किमी तक नए हाइवे बनाने की बात कही, 23 एक्सप्रेस हाइवे भी बनेंगे

विशेष संवाददाता, ग्रेटर नोएडा B

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को अप्रैल तक चालू कराने का दावा किया है। 16 लेन का यह देश का पहला एक्सप्रेसवे 82 किमी लंबा बन रहा है। इस पर 6273 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 4 गांवों में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसने की वजह से प्रॉजेक्ट में देरी हुई थी। इसकी वजह से यहां काफी काम अभी बाकी है। केंद्रीय मंत्री गुरुवार शाम ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्स्पो का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 40 हजार किमी तक नए हाइवे बनाए जाएंगे। 23 एक्सप्रेस हाइवे भी बनेंगे, जिनमें से 7 पर काम शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में लंबी दूरी के वाहनों के लिए लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG) फ्यूल की भी बात कही। एलएनजी काफी हद तक मीथेन से बनी गंधहीन, रंगहीन, गैर विषैली गैस होती है। उन्होंने ऑटो उद्योग को सपोर्ट देने का भी ऐलान किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। ई-वीइकल के निर्यात और निर्माण में भविष्य में भारतीय उद्योग नंबर वन होंगे। हमारी प्राथमिकता में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। 3 साल में यह बन कर तैयार हो जाएगा। एक्सप्रेसवे एक लाख 3 हजार करोड़ की परियोजना है। इससे 280 किमी की दूरी कम हो जाएगी। दिल्ली के लोग 12 घंटे में कार से मुंबई पहुंच सकेंगे। इस तरह के 22 हाइवे बनने हैं। इनमें चेन्नई से बेंगलुरु एक्सप्रेसवे लिए भी भूमि पूजन जल्द होने वाला है। एक्सप्रेसवे हाइवे एक्सिस कंट्रोल बनेगा। ऐसा देश में पहली बार होगा। दिल्ली से कटरा और अमृतसर से जामनगर के लिए भी एक्सप्रेसवे बनेगा।

Bविदेशों से भी स्क्रैप लाने की योजनाB

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री के लिए स्क्रैप पॉलिसी आने वाली है। इससे निर्माण की लागत में कमी आएगी और उद्योग को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। विदेशों से भी स्क्रैप लाने की योजना है। इंडस्ट्रियल क्लस्टर के लिए गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री से प्रस्ताव मांगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद आदि में जमीन की कीमत अधिक है। सरकार ने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर 16 हजार करोड़ रुपये की बचत की है। कॉरिडोर के किनारे महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा आदि इलाकों में जमीन की कीमत सस्ती है। लिहाजा वहां क्लस्टर बनाएं।

B2 हजार पेट्रोल पंप लगवाने की योजनाB

केंद्र सरकार 2 हजार नए पेट्रोल पंप लगवाने की योजना ला रही है। टाउनशिप डिवेलप करने की योजना भी है। इनमें इंडस्ट्री के साथ स्मार्ट सिटी पर जोर रहेगा। उन्होंने इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए उद्यमियों से सहयोग की अपील की। गडकरी ने कहा कि डीजल में 15 प्रतिशत मीथेनॉल डालने की योजना है। हाईड्रोजन पर भी काम हो रहा है। बायोमास से हाईड्रोजन फ्यूल बनाने की तैयारी चल रही है। ये इकनोमी में भी उपयोगी होगी। सरकार ने एमएसएमई की नीति बदल दी है। दो तीन दिनों में इसकी घोषणा होगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *