अभी तक सभी को यह मालूम था कि दोनों को ऐक्टर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में मिलवाया था। इसका विडियो भी सामने आया था जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। यही नहीं, कुछ दिनों पहले जब कार्तिक से उनकी सारा के साथ पहली मुलाकात और उसमें रणवीर के रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘रणवीर ने बहुत अच्छे से दोस्ती करवाई थी। वह खुद भी काफी जिंदादिल हैं तो इसलिए जिस तरीके से उन्होंने हम दोनों को मिलवाया, उसकी वजह से काफी मीम्स भी बने। मैं बेहद खुश हूं कि रणवीर ने हमें मिलवाया और हमारे रिश्ते के लिए एक मीडिएटर बने।’
रणवीर से बोला झूठ?
हालांकि, इसके उलट सारा अली खान ने अब जो कहा है, वह बिल्कुल अलग है। पुणे मिरर के मुताबिक, हाल ही में सारा ने स्वीकार किया कि वह कार्तिक से पहले भी मिल चुकी थीं। ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘हम रणवीर को खुश करने के लिए झूठ बोलते रहे क्योंकि वह एक स्वीटहार्ट हैं।’
इसलिए बनाई रिलेशनशिप से दूरी
सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप को लेकर यह काफी इंट्रेस्टिंग डीटेल है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रिलेशनशिप से इसलिए दूरी बना ली क्योंकि वे एक-दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे थे। हालांकि, अब भी वे टच में रहते हैं और बातचीत करते हैं।
Source: Entertainment