तैमूर.. तैमूर.. तैमूर, लेटेस्‍ट तस्‍वीर में तो छोटे नवाब ने पार कर दी क्‍यूटनेस की हद!

इस बात में कोई शक नहीं है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे बॉलिवुड के सबसे पॉप्‍युलर स्‍टार किड्स में से एक हैं। उनकी तस्‍वीर या विडियो जैसे ही इंटरनेट पर आता है, देखते ही देखते वायरल हो जाता है।

हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर therealkareenakapoor अकाउंट से तैमूर की पिक्‍चर पोस्‍ट की गई। इस तस्‍वीर में दिख रहा है कि कैसे तैमूर का किसी जानवर के रूप में मेकअप किया गया है और वह ऊपर की तरफ देखते हुए बेहद क्‍यूट नजर आ रहे हैं।

ब्‍लू लुक में तैमूर
इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया गया है, ‘टिम टिम’ और इसके आगे लव वाला इमोजी भी बना हुआ है। तस्‍वीर में तैमूर ब्‍लू लुक में नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह तस्‍वीर करण जौहर के ट्विन्‍स यश और रूही के प्री-बर्थडे बैश की है।

जब गाने पर नाचे छोटे नवाब
बता दें, इस पार्टी में बी-टाउन से जुड़े कई बच्‍चे शामिल हुए हैं। बुधवार को इस पार्टी का एक विडियो भी सामने आया था जो कि बेहद क्‍यूट था। इसमें तैमूर एक इंग्लिश गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।

7 फरवरी को ग्रैंड पार्टी की उम्‍मीद
7 फरवरी को यश और रूही का तीसरा बर्थडे है। करण ने पहले बर्थडे को काफी प्राइवेट रखा था और उसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरे बर्थडे में ग्रैंड पार्टी हुई थी और अब तीसरे में भी कुछ ऐसी ही उम्‍मीद की जा रही है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *