दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 8 को वोटिंग

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया। 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए दिल्ली के वोटर 8 फरवरी को करीब 2700 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को सभी प्रमुख दलों ने अपनी ताकत झोंकी। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने रोड शो निकाला। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में रोड शो किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी की तरफ से जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादीपुर में रोड शो किया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपीशासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाला।

कांग्रेस की तरफ से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई दूसरे नेताओं ने चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली। कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर आक्रामक रही। वहीं, बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी रही। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के निशाने पर बीजेपी ही ज्यादा रही।

दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पिछली बार यानी 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54 प्रतिशत वोटशेयर के साथ 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। हालांकि, 2019 आम चुनाव में बीजेपी ने 56 प्रतिशत वोटशेयर के साथ दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *