दिल्ली के की तर्ज पर सहारनपुर के देवबंद ईदगाह मैदान में महिलाएं () और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई हैं। इसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर नगर के पूर्व विधायक माविया अली, चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी समेत कुछ अन्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल महिलाओं को समझाने के लिए भेजा। प्रतिनिधि मंडल ने महिलाओं से बातचीत की तो वे आगबबूला हो गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने गो बैक के नारों के साथ प्रतिनिधिमंडल पर चूड़ियां फेंकना शुरू कर दिया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को मौके से दौड़ा लिया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जब तक एनआरसी और सीएए को लिखित में वापस नहीं लिया जाएगा तबतक हम महिलाएं ईदगाह मैदान में प्रदर्शन जारी रहेगा।
‘
खत्म कराएं धरना प्रदर्शन’
बता दें कि प्रशासन ने कई महिलाओं को नोटिस जारी कर धरना समाप्त करने को कहा है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा वीआईपी गेस्ट हाउस में एक बैठक बुलाई गई। इसमें जिलाधिकारी आलोक पांडेय और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में भी लिखित रूप से कहा गया है कि अभी एनआरसी को लागू नही किया जा रहा है। फिर भी इसी मुद्दे पर धरना होना गलत है। अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के नेताओं और दारुल उलूम उलेमाओं से कहा कि वे धरना दे रही महिलाओं के बीच जाएं और उन्हें समझाकर धरना स्थगित कराएं।
पढ़ें:
Source: International