टी-20 सीरीज में टॉप स्कोरर रहे राहुल ने वनडे सीरीज में भी 3 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 88 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। मांजरेकर ने लिखा- सिर्फ केएल राहुल ही 360° बैटिंग लुक को पारंपरिक और शास्त्रीय बना सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर की इस पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
पढ़ें-
जहां कुछ फैन्स मांजरेकर की इस बात से सहमत हैं तो कुछ ने 360° बैट्समैन के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स का नाम लिया। बता दें कि केएल राहुल न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहद आसानी से परंपरागत शॉट और स्विच हिट जैसे नए शॉट खेलते दिखे थे। बता दें कि केएल राहुल न केवल बैटिंग, बल्कि विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पढ़ें-
उल्लेखनीय है कि भारत और न्यू जीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में रविवार को खेला जाएगा। यहां भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। फिलहाल वह न्यू जीलैंड के मुकाबले 0-1 से पिछड़ी हुई है।
Source: Sports