फिल्म को नैशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला लिखेंगे। उज्ज्वल जिनसे क्रिमिनल्स खौफ खाते हैं, ने इस बारे में कहा, ‘मुझे एक किताब लिखने या अपने जीवन पर एक फिल्म बनाने के लिए वर्षों से कहा जा रहा था। इसे लेकर मेरी कोई इच्छा नहीं थी क्योंकि मेरे पास अपने पीड़ितों के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मैं इस टैलंटेड टीम के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हो गया। मुझे विश्वास है कि वह एक ऐसी स्टोरी बताएंगे जो शायद लोगों को प्रेरित करेगी और उस चीज के साथ न्याय करेगी जिसके लिए हम लड़े।’
फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित
वहीं, उमेश शुक्ला ने कहा, ‘हम ऐसी आकर्षक और प्रेरित करने वाले शख्स की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं। सभी हीरोज कैप्स नहीं पहनते हैं, कुछ काला कोट पहनते हैं और निकम सच्चे हीरो हैं। निकम भारत के अवेंजर हैं जो इंसाफ में विश्वास रखते हैं, न कि बदले में।’
दिखाए जाएंगे सबसे मुश्किल केस
फिल्म को लेकर भावेश और गौरव कहते हैं, ‘फिल्म की कहानी दिल को छूने वाली, मजेदार और रोमांचक होगी। यही नहीं, इसमें सस्पेंस और षड्यंत्र को भी दिखाया जाएगा। इस बायॉपिक में निकम के लड़े गए सबसे मुश्किल केसों को दिखाया जाएगा। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।’
इन फिल्मों का किया है डायरेक्शन
बता दें, इससे पहले उमेश शुक्ला ने ‘ओह माय गॉड’ और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Source: Entertainment