5 साल डेटिंग, फिर शादी
मिलिंद और अंकिता अकसर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और विडियो शेयर करते रहते हैं। अंकिता एक एयर होस्टेस रही हैं और उनकी मिलिंद से मुलाकात चेन्नै में हुई। इसके बाद कई बार वे दोनों मिले और फिर 5 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली। अंकिता मिलिंद सोमन को लेकर काफी क्रेजी हैं। तभी तो वह उनकी किसी भी तस्वीर या विडियो पर कॉमेंट करना नहीं छोड़तीं। मिलिंद ने हाल ही अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह नेकेड नजर आ रहे हैं।
मिलिंद के इस अंदाज को देख जहां फैन्स भी उनके कायल हो गए, वहीं उनकी वाइफ ने भी इस पर कॉमेंट किया। अंकिता ने इस तस्वीर पर लिखा, ‘और इसीलिए मैं तुम्हारी जिंदगी में आई। हेलो लवर।’
बता दें कि मिलिंद और अंकिता ने साल 2018 में शादी की थी। लोगों ने उनकी उम्र के फासले का मजाक उड़ाते हुए मीम्स तक बना डाले थे। पर सारी नेगेटिव फीलिंग और आलोचना एक तरफ और मिलिंद-अंकिता का मजबूत रिश्ता एक तरफ। इनकी जोड़ी एक मिसाल से कम नहीं है।
Source: Entertainment