बिल्डिंग के बाहर खड़े रहते हैं लोग
एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में हिना खान ने बताया कि पब्लिक फिगर होने की वजह से लोग उन्हें प्यार करते हैं तो वहीं स्टॉकर्स का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कभी फैंस उनकी बिल्डिंग के सामने खड़े रहते हैं।
हिना ने सुनाई स्टॉकर की स्टोरी
एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक ऐसा बंदा है जो अभी भी उन्हें स्टॉक करता है। उसने पहले मेसेज भेजने से शुरुआत की थी। हिना ने बताया कि वह उसे नहीं जानतीं। उसने बाद में उनको विडियो भेजने शुरू किए जिसमें वह बिलख रहा था। हिना ने बताया कि उसे देखकर दया आने लगी तो उन्होंने उसको मेसेज किया कि ऐसा न करे और समझने की कोशिश करे लेकिन उसे समझ नहीं आया।
नस काटने की दी धमकी
हिना बताती हैं कि उस लड़के ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी थी कि वह नस काट लेगा या घर छोड़ देगा जिससे वह डर भी गई थीं। वह हिना को मेसेज करता था कि वह उनसे 1 बजे मिलेगा लेकिन वह कौन है, कहां है, कैसे मिलेगा ये सब कुछ नहीं लिखा होता था।
स्टॉकर ने बदले 20 नंबर
हिना उस वक्त घर से निकलते वक्त डरती थीं। वह उसके नंबर ब्लॉक करती रहती थीं और उसने करीब 20 नंबर बदल डाले। हिना खान ने विक्रम भट्ट की सायको थ्रिलर ‘हैक्ड’ से बॉलिवुड डेब्यू किया है।
Source: Entertainment