शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ” को कई लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में दोनों की ऐक्टिंग को भी काफी तारीफ मिली। लेकिन फिल्म को मीडिया और कुछ लोगों ने क्रिटिसाइज भी किया था।
बन चुके हैं कई मीम्स
इन सबके बावजूद भी फिल्म 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म बनी। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही शाहिद के बाइक वाले सीन पर कई मीम्स बने। अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने टूवीलर चलाने वालों इसके मीम के जरिये जागरूक करने की कोशिश की है।
लिखा मजेदार कैप्शन
पुलिस ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से फनी मीम शेयर किया है जिसमें लोगों से पहले सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए कहा है। पोस्ट में लिखा है, ‘अब खुद बचोगे तभी प्रीति को बचा पाओगे।’ फिल्म में शाहिद बिना हेल्मेट लगाए कियारा को बचाने के लिए बाइक से जाते हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कॉमेंट्स
मजेदार बात यह है कि पुलिस ने ट्वीट में शाहिद और कियारा को भी टैग किया है। पुलिस के ट्वीट के बाद यूजर्स के मजेदार कॉमेंट्स आने लगे।
Source: Entertainment