इंदौर, सात फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ की हिंसा में घायल चार व्यक्तियों की सेहत में शुक्रवार को सुधार दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से वॉर्ड में स्थानांतरित किया गया। परमार्थिक क्षेत्र के चोइथराम हॉस्पिटल के उप निदेशक (चिकित्सा सेवाएं) अमित भट्ट ने “पीटीआई-भाषा” को बताया, “पिछले 24 घंटे के दौरान चारों मरीजों की हालत में काफी सुधार दर्ज किया गया है। इसके मद्देनजर हमने उन्हें आईसीयू से वॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया है।” उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। उनकी सेहत पर बराबर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक ये मरीज किसानों के उस समूह में शामिल थे जो पड़ोस के धार जिले के मनावर क्षेत्र में कृषि मजदूरों से अपनी पेशगी रकम वसूल करने गया था। इस समूह परग्रामीणों ने बुधवार को पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया था। हमले में इंदौर जिले के किसान गणेश पटेल (35) की मौत हो गयी थी। घटना में हताहत लोगों के खिलाफ अफवाह फैलायी गयी थी कि वे बच्चा चुराने आये हैं।
Source: Madhyapradesh