सुमन कल्याणपुर और कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया

इंदौर, सात फरवरी (भाषा) मशहूर गायिका सुमन कल्याणपुर और प्रख्यात संगीतकार कुलदीप सिंह को मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया है। राज्य की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने यहां बृहस्पतिवार रात को कल्याणपुर को वर्ष 2017 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान प्रदान किया। इसके साथ ही, सिंह को वर्ष 2018 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर साधौ ने प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, “लोग कहते हैं कि राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह को पिछले सात वर्षों से सरकारी डिब्बे में बंद कर दिया गया था जिससे इसकी रौनक खो गयी थी। हमने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इस समारोह का आयोजन पुरानी भव्यता के साथ फिर से शुरू किया है।” राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश के संस्कृति विभाग का दिया जाने वाला सालाना अलंकरण है। इससे सम्मानित कलाकार को दो लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पट्टिका भेंट की जाती है। नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले सरीखी संगीत हस्तियों को भी राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *