भारत और न्यू जीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यू जीलैंड का 5-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के पास जीत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है, चहल को आराम देकर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। न्यू जीलैंड के काइली जैमीसन इस मैच से इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं।
देखें,
न्यू जीलैंड की फिफ्टी पूरीन्यू जीलैंड के 50 रन 9.3 ओवर में पूरे हुए। हेनरी निकोल्स ने शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 52 रन पहुंचा दिया। 10 ओवर के बाद न्यू जीलैंड का स्कोर बिन कोई विकेट खोए 52 रन है, हेनरी निकोल्स 21 और मार्टिन गप्टिल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
गप्टिल ने बुमराह के ओवर में खोले हाथभारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के पारी के छठे ओवर में मार्टिन गप्टिल ने लगातार 2 चौके लगाए। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऊंची आती गेंद को अपने ग्लव्स से खेल दिया जबकि इससे अगली ही गेंद पर ओवर का दूसरा चौका लगाया।
5वें ओवर में पहली बाउंड्रीन्यू जीलैंड की पहली बाउंड्री पारी के 5वें ओवर में लगी जब शार्दुल ठाकुर के ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए चौका लगाया। न्यू जीलैंड ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं। निकोल्स 12 और मार्टिन गप्टिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टॉस जीत भारत ने चुनी फील्डिंगभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। न्यू जीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और वह इस मैच में भी नहीं उतरे। उनकी जगह रॉस टेलर ही कप्तानी संभाल रहे है।
प्लेइंग-XI
भारत: पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल
न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, रॉस टेलर, जेम्स नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइली जैमीसन और हामिश बेनेट
बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हारी टीम इंडियाहैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने 347 का बड़ा स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई। लेकिन इस मैच को न्यू जीलैंड ने जीत लिया। कीवी टीम की ओर से रॉस टेलर ने सेंचुरी लगाई और साथ ही कप्तान टॉम लाथम ने भी तेज अर्धशतकीय पारी खेली।
बोलर्स का प्रदर्शन चिंता का विषयभारतीय टीम के सामने अब गेंदबाजों का प्रदर्शन ही बड़ी चिंता है। न्यू जीलैंड के छोटे मैदानों पर उसके स्पिनर्स के सामने बड़ी चुनौती है। पहले मैच में भी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के सामने कीवी बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक रुख अपनाए रखा।
ईश सोढ़ी को न्यू जीलैंड ए टीम जॉइन करने के लिए रिलीज कर दिया गया है ऐसे में काइली जैमीसन अपना वनडे इंटरनैशनल करियर शुरू कर सकते हैं। वहीं स्कॉट कगीलेन का खेलना भी संदिग्ध है चूंकि उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है।
Source: Sports