'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया वजन, रंगोली ने तारीफ में कही यह बात

फिल्मों मे अपनी दमदार ऐक्टिंग से बॉलिवुड इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली ऐक्ट्रेस अपने किरदार में जान डाल की कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इस समय ऐक्ट्रेस तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक ” पर काम कर रही हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में जयललिता के किरदार के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। ऐक्ट्रेस के इस काम की न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी बहन ने भी तारीफ की है।

रंगोली ने किया ट्वीट
रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर तारीफ करते हुए लिखा, ‘ फिल्म तनु वेड्स मनु कंगना का एक बाइक एक्सिडेंट होने से उनके पैर में 52 टांके लगे, फिल्म मणिकर्णिका शूटिंग के दौरान गलती से भारी तलवार उनके सिर पर लग गई और माथे में 15 टांके लगे, अब उन्होंने अपनी हेल्थ को खतरे में डालते हुए अपना वजन बढ़ाया है। हम उन सभी कलाकारों को सलाम करते हैं, जो सिर्फ हम तक पहुंचने के लिए अपनी मानवीय सीमाओं को पार करते हैं।’

डांस सीख रहीं कंगना
हाल ही में कंगना रनौत का नया लुक सामने आया जिसमें वह कई डांसरों के साथ नृत्‍य करती हुई दिख रही हैं। ऐक्‍ट्रेस के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, जयललिता खुद भी एक बेहतरीन डांसर थीं।

इस डेट को रिलीज होगी फिल्म
‘थलाइवी’ तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता की लाइफ पर बन रही एक बायॉपिक है, जिसमें कंगना मुख्य किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म में साउथ के स्टार अरविंद स्वामी एमजीआर का रोल प्ले करेंगे। एल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *