वन मंत्री श्री अकबर ने सहसपुर लोहारा में एक हजार 391 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड का किया वितरण

रायपुर,वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा स्थित स्वच्छता मंगल भवन में एक हजार 391 पात्र हितग्राहियों को नवीनीकरण राशन कार्ड का वितरण किया।
वन मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने अब आवेदन लेने की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ाई है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर राशन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि घर की महिला को मुखिया मानते हुए पुराने राशन कार्ड को जमा कर नवीनीकरण कर उन्हें नया राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। महिला मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनना एक बेहतर पहल है।
वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में वायदा के अनुरूप सभी परिवार को राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद तुरंत 10 दिनों बाद किसानों का कर्जा माफ कर उन्हें लाभान्वित किया गया। किसानों के खाते में राशि नहीं आने पर बैंकों से सेंटलमेंट कर आठ सौ करोड़ रूपए किसानों के खाते में जमा करायी गई। इस अवसर पर श्री राम कृष्ण साहू, श्री दीवाकर डड़सेना सहित पार्षदगण और राशन कार्ड हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *