उम्र के लिहाज से पर्फेक्ट कास्टिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और कार्तिक इम्तियाज अली की फिल्म मं राधा और कृष्ण के रोल में नजर आ सकते हैं। राधा कृष्ण से बड़ी थीं और दीपिका की उम्र 34 है और कार्तिक की 29, इस लिहाजा से दोनों की जोड़ी फिल्म के लिए सूटेबल रहेगी।
पहले से ही पसंद की जा रही दोनों की केमिस्ट्री
वैसे दीपिका और कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं। साथ आने से पहले ही उनकी केमिस्ट्री के चर्चे होने लगे हैं।
खुद फिल्म लिखेंगे इम्तियाज
2018 में इम्तियाज ने अनाउंस किया था कि वह राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इम्तियाज इस फिल्म को लिखेंगे डायरेक्ट करेंगे और को-प्रड्यूस भी करेंगे।
सपना है इस लव स्टोरी पर फिल्म बनाना
ETimes से बात करते हुए इम्तियाज ने बताया कि वह राधा और कृष्ण की लव स्टोरी की तरफ हमेशा आकर्षित रहे हैं। उनका सपना है इस कहानी की दुनिया में उतरना।
‘
लव आज कल’ होने वाली है रिलीज
फिलहाल इम्तियाज की कार्तिक के साथ एक फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हो चुकी है। यह 14 फरवरी को रिलीज होगी।
Source: Entertainment