इनाया और तैमूर संग मटकने लगीं करीना
करण जौहर के बच्चे यश और रूही की बर्थडे पार्टी में बच्चों के बीच करीना खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं। विडियो में तैमूर और सोहा की बेटी इनाया ‘बेबी शार्क’ पर डांस कर रहे हैं। करीना भी वहां मौजूद हैं और उन्होंने कैजुअल डेनिम और ब्लैक टॉप पहना है। वह काफी अच्छे मूड में दिखाई दे रही हैं और बच्चों के साथ डांस करने लगती हैं।
अरमान जैन की शादी में जमाया था रंग
अरमान जैन की शादी में करीना ने ‘बोले चूड़ियां’ और तारीफां गाने पर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ डांस किया था। वहीं करिश्मा ने ‘ले गई ले गई’ पर डांस किया था।
फैंस को ‘तख्त’ का इंतजार
वर्क फ्रंट पर बात करें तो करीना की लास्ट फिल्म ‘गुड न्यूज’ दिसंबर 2019 में आई थी। अब उनके फैंस को करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ का इंतजार है, इसमें वह अहम किरदार में नजर आएंगी।
Source: Entertainment