एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक वरुण और नताशा ने डेट भी फाइनल कर ली है। बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा 22 मई को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ही वरुण और नताशा शादी करने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के नहीं चलने के कारण वरुण ने फिलहाल शादी का विचार टाल दिया था।
‘स्कूल के दिनों से हम साथ हैं’
अब यह बात सामने आ रही है कि दोनों ने एक बार फिर विचार किया और अब शादी इसी वर्ष करने पर राजी भी हो गए हैं। इतना ही नहीं दोनों ने इसके लिए 22 मई की तारीख भी तय कर ली है। बता दें कि नताशा के बारे में फिल्मफेयर से बातचीत में वरुण ने कहा था, ‘हम दोनों एक साथ स्कूल गए। ऐसे में वह लंबे समय से मेरे माता-पिता को जानती है। वह मेरे परिवार के साथ कई पार्टियों में शामिल हो चुकी है।’
अरमान की शादी में दिखे थे दोनों
वरुण ने आगे कहा था, ‘नताशा मेरे लिए सबकुछ हैं। वह मेरे परिवार को पसंद हैं। मैं उनके साथ खुद को पूरा पाता हूं। वह मुझे प्रेरित करती हैं और आगे बढ़ने में हमेशा ही मेरे साथ होती हैं।’ हाल ही में अरमान जैन की शादी में दोनों एक साथ दिखे थे। उसके बाद भी यह चर्चा तेज हुई थी कि क्या वरुण और नताशा जल्द शादी करने जा रहे हैं।
Source: Entertainment