नई दिल्ली
दिल्ली में वोटिंग के बीच कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आप पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने लोगों से सीधे तौर पर न सही लेकिन केजरीवाल सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कलंक धोने का वक्त है। बता दें कि चुनाव से पहले कुमार विश्वास के बीजेपी में जाने की खबरें भी आई थीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद इसका खंडन किया था।
दिल्ली में वोटिंग के बीच कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आप पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने लोगों से सीधे तौर पर न सही लेकिन केजरीवाल सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कलंक धोने का वक्त है। बता दें कि चुनाव से पहले कुमार विश्वास के बीजेपी में जाने की खबरें भी आई थीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद इसका खंडन किया था।
अब कुमार विश्वास ने लिखा, ‘पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्लीवालों। वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनीतिक ऐड्स आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।’
दिल्ली में फिलहाल वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान दिल्लीवालों की नजरें इस बात पर रहेंगी कि 1977 का 71.3 फीसदी मतदान का रेकॉर्ड टूटेगा या नहीं। 2015 के चुनावों में 67.2 पर्सेंट वोट पड़े थे। AAP जहां 70 में 67 सीटें पाने का पुराना रेकॉर्ड दोहराने की कोशिश में है तो बीजेपी 21 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। पिछली बार खाता खोलने से भी चूकी कांग्रेस को बेहतर नतीजों की उम्मीद है।
Source: National