दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने निशाना साधा है। संबित पात्रा ने सवाल किया कि क्या मस्जिद के बाहर यज्ञ या कीर्तन किया जा सकता है या यह केवल एकतरफा ही है? उन्होंने कहा कि क्या सौहार्द के लिए ही इसकी अनुमति है?
इससे पहले पंजाब के अमृतसर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोल्डन टेम्पल के बाहर नमाज पढ़ी थी। इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘क्या मस्जिद के बाहर यज्ञ या कीर्तन किया जा सकता है ..हम्म सौहार्द के लिए …अनुमति है? या यह सिर्फ़ वन वे ट्रैफिक है?’
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने पात्रा के खिलाफ की शिकायत
बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान ने संबित पात्रा के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नसीम खान ने अपनी शिकायत में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फर्जी विडियो पोस्ट किया है। इससे उनकी बदनामी हुई है। नसीम खान का आरोप है कि उक्त विडियो पिछले साल अक्टूबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें बदनाम करने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा तैयार कर वायरल किया गया था।
खान ने कहा कि उस समय भी उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। अब इसी फर्जी विडियो को संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको और उनकी कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की फर्जी कोशिश की है। नसीम खान ने कहा कि वह संबित पात्रा को कानून के दायरे में रहकर सबक सिखाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त, साकीनाका पुलिस स्टेशन और चुनाव आयोग से की है।
‘दिल्ली चुनाव के लिए हिंदू-मुस्लिम में बांटने का कुचक्र’
कांग्रेस नेता खान ने कहा कि संबित पात्रा ने यह शरारत जानबूझकर की है। उन्हें लगता है कि फर्जी विडियो से वह बीजेपी को जितवा देंगे, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार साफ दिखाई दे रही है। इसलिए बीजेपी देश के लोगों को हिंदू-मुस्लिम में बांटने का कुचक्र चला रही है, लेकिन दिल्ली के लोग बीजेपी की कोशिशों को नकार चुके हैं।
Source: National