विस, नोएडा : बदमाशों ने दो जगह कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप समेत अन्य सामान उड़ा लिया। सेक्टर-41 के कारोबारी सुनील राणा ने शुक्रवार रात अपनी लैंड रोवर घर के बाहर खड़ी की थी। शनिवार सुबह उन्होंने देखा कि गाड़ी का पीछे का शीशा टूटा हुआ है। गाड़ी में रखा 1 लाख रुपये की कीमत का लैपटॉप, 22 हजार रुपये और प्रॉपर्टी के दस्तावेज चोरी हो गए।
दूसरी घटना प्रताप विहार (गाजियाबाद) निवासी रणवीर कुमार के साथ गुरुवार रात हुई। वह सेक्टर 61 में कार खड़ी करके दूध लेने गए थे। 5 मिनट बाद जब लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ मिला। चोर उनकी कार से 1 लैपटॉप, टैब चोरी कर ले गए थे। पीड़ितों ने सेक्टर-39 और सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Source: International