कपिल शर्मा के शो में पहुंचे दोनों स्टार्स
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में पता चल रहा है कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अब टीवी के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे हैं। यहां पर काफी कुछ मजेदार होता दिख रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि कपिल अपने शो पर आने वाले हर गेस्ट के साथ खूब मस्ती करते हैं। वह सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ भी अपने अंदाज से मिलते हैं और सवाल जबाव करते हैं।
अर्चना को उठाया गोद में
कपिल शर्मा कहते हैं कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान को अपनी बाहों में उठाया है। आज शो में कार्तिक सारा को नहीं बल्कि अर्चना पूरन सिंह को बाहों में उठाएंगे। इस पर कार्तिक अर्चना को अपनी बाहों में उठा लेते हैं। इसके बाद कार्तिक बेहोशी का नाटक करके जमीन पर लेट जाते हैं। अर्चना ने अपनी और कार्तिक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके साथ लिखा, ‘मुझको भी तो लिफ्ट करा दे’।
वेलेंंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ इस वेलेंटाइन डे पर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का गानों को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन के पास ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, सारा अली खान इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘कुली नं. 1’ और ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी।
Source: Entertainment