नई दिल्ली
में फैले का कहर पूरी दुनिया में जारी है। शनिवार को खबर आई कि चीन में एक अमेरिकी और जापानी नागरिक की के संक्रमण से मौत हो गई है। चीन ने फिलहाल इस वायरस को एक अस्थाई नाम नॉवल करॉना निमोनिया दिया है। जल्द ही इस वायरस के स्थाई नाम की घोषणा कर दी जाएगी। हम आपको करॉना वायरस से जुड़ी लगातार आ रही खबरों के बारे में बताते रहेंगे, बने रहें हमारे साथ…
में फैले का कहर पूरी दुनिया में जारी है। शनिवार को खबर आई कि चीन में एक अमेरिकी और जापानी नागरिक की के संक्रमण से मौत हो गई है। चीन ने फिलहाल इस वायरस को एक अस्थाई नाम नॉवल करॉना निमोनिया दिया है। जल्द ही इस वायरस के स्थाई नाम की घोषणा कर दी जाएगी। हम आपको करॉना वायरस से जुड़ी लगातार आ रही खबरों के बारे में बताते रहेंगे, बने रहें हमारे साथ…
चीन में मौतों का आंकड़ा 803 पहुंचा
चीन में करॉना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को बढ़कर 811 हो गया। वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37,000 के पार जा पहुंची है। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
Source: National