रविदास जयंती पर मायावती ने किया यूपी से वादा, सत्ता में आए तो फिर बदलेंगे भदोही का नाम

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की चीफ ने रविवार को संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीएसपी की ओर से एक बयान जारी करते हुए मायावती ने कहा कि अगर वह यूपी की सरकार में वापस आती हैं तो पूर्वांचल के शहर भदोही का नाम एक बार फिर किया जाएगा। इससे पहले मायावती ने अपने शासनकाल के दौरान भदोही का नाम बदलकर संत रविदास नगर किया था। इस फैसले को बाद में अखिलेश यादव की सरकार ने रद्द कर दिया था।

मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार ने जातिवादी मानसिकता के कारण संत रविदास नगर का नाम बदलकर भदोही कर दिया था। मायावती ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने कभी भी संत रविदास का सम्मान नहीं किया। माया ने कहा कि बीएसपी के शासन के वक्त संत रविदास के सम्मान में वाराणसी में संत रविदास पार्क और घाट बनवाए गए थे। वहीं फैजाबाद में संत रविदास राजकीय महाविद्यालय और चंदौली में संत रविदास पॉलिटेक्निक की स्थापना भी हुई थी।

मायावती ने भी बदले थे शहरों के नाम
बता दें कि मायावती की बीएसपी सरकार के दौरान कई सरकारी संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए थे। मायावती के शासन काल में भदोही का नाम संत रविदास नगर किया गया था। वहीं अमेठी का नाम छत्रपति शाहूजी महाराज नगर किया गया था। भदोही जिला वाराणसी जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर है और इसे पूरी दुनिया में यहां के कालीन उत्पादों के लिए जाना जाता है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *