यूपी में 10वीं से लेकर ग्रैजुएशन तक के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराएगी योगी सरकार

गोरखपुर
यूपी के सीएम ने रविवार को एक कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। गोरखपुर के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार यूपी के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए विशेष इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत करेगी। इस स्कीम के तहत 10 और 12वीं के स्टूडेंट्स को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रैजुएशन कोर्सेस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी मौके मिलेंगे।

गोरखपुर में श्रम विभाग की ओर से आयोजित एक रोजगार मेले में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि योजना के तहत छात्रों को तमाम तकनीकी संस्थानों और कंपनियों से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत छात्रों को 6 महीने से एक वर्ष तक की इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फैसला कर लिया गया कि अब पुलिस भर्ती में 20 फीसदी लड़कियों का कोटा होगा। उन्होंने बताया कि प्रयास हो रहा है कि यूपी के प्रत्येक तहसील पर एक आईटीआई और कौशल विकास का सेंटर खोला जाए।

हर अभ्यर्थी को मिलेंगे ढाई हजार रुपये
सीएम .योगी ने कहा कि सरकार की ओर से हर अभ्यर्थी को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि अभ्यर्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में 1500 रुपये प्रदेश सरकार और 1000 रुपये का अंशदान केंद्र की ओर से दिया जाएगा। योगी ने कहा कि इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले लोगों को नौकरी पाने की दिशा में सहायता दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से एक विशेष एचआर सेल का गठन भी किया जाएगा।

‘डिफेंस एक्सपो से 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा’
डिफेंस एक्सपो का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा, 5 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी और रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया है कि यूपी, देश का पहला राज्य है जिसने 3 साल में ढाई लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को फर्टिलाइजर परिसर में पीएसी महिला बटालियन और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की आधारशिला रखी। बीते दिनों प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ, गोरखपुर व बदायूं में महिला पीएसी बटालियन का ऐलान किया गया था। रविवार को इसकी आधारशिला गोरखपुर में रखी गई।

तीन बच्चों का अन्न प्राशन, एक मुस्लिम बच्ची भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए तीन बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया। जिन तीन बच्चों को पहली बार अन्न प्राशन की रस्म अदा की गई उसमें एक मुस्लिम बच्ची रोज़ी भी शामिल है। परम्परा है कि छह माह बाद बच्चों को जब पहली बार मामा अन्न खिलाता है जिसे अन्न प्राशन कहा जाता है। जिन तीन बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया उसमें सूबा बाजार की तसलीमा की बेटी रोज़ी, बेबी की बेटी आस्था व जंगल अगही की सविता देवी के बेटे करन शामिल थे। मुख्यमंत्री के हाथों अन्न प्राशन कराने पर रोज़ी की मां तसलीमा की खुशी का ठिकाना नहीं था।

(इनपुट पीटीआई)

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *