मौजूदा चैंपियन भारत 5वीं बार इस प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप को जीतने की कोशिशों में लगा है। वहीं, बांग्लादेशी टीम पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची है। भारत ने साल 2000 में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, अब प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी।
देखें,
पिचमैच उसी पिच पर होगा जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी। भले ही पाकिस्तान टीम 200 के अंदर आउट हो गई लेकिन भारत ने 10 विकेट से मैच जीता इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान कही जा सकती है।
मौसमसुबह के वक्त बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन शाम में तेज बारिश मैच में व्यवधान डाल सकती है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कब-कब चैंपियन बना भारतभारत ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को 2000 में जीता। इसके 8 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना, फिर 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुआई में टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 2 साल पहले पृथ्वी साव की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना।
संभावित प्लेइंग- XIभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह,
बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और हसन मुराद
Source: Sports