कोलकातारॉय कृष्णा की शानदार हैटट्रिक की मदद से दो बार की चैंपियन टीम एटीके ने शनिवार को यहां ओडिशा एफसी को 3-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। यहां के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ गोल रहित रहा लेकिन एटीके ने दूसरे हाफ में दमदार खेल से लगातार चौथी जीत दर्ज की।
इस जीत की बदौलत एटीके टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। एटीके की 16 मैचों से 33 अंक हो गए हैं और वह एफसी गोवा के अंकों के बराबर पहुंच गई है लेकिन बेहतर गोल अंतर और आपस के मुकाबले के रेकॉर्ड के साथ एटीके ने गोवा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
ओडिशा को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। एटीके के लिए कृष्णा ने 49वें, 60वें और 63वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। ओडिशा के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे मैनुएल ओनू ने 67वें मिनट में गोल किया।
Source: Sports