बॉलिवुड और 90's: जब 'साजन' की चिट्ठियों में होती थी आशिकी, हर कोई हो जाता था 'दीवाना'

साल 1990 में रिलीज हुई म्‍यूजिकल सुपरहिट ‘आशिकी’ को 30 साल पूरे हो गए। हाल ही में फिल्‍म की टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची जिसमें लीड स्‍टारकास्‍ट राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मौजूद थे। इसके अलावा ऐक्‍टर दीपक तिजोरी भी शो में पहुंचे। अनु ने बताया कि उनके बिना महेश भट्ट ने फिल्‍म बनाने से इनकार कर दिया था। फिल्‍म से जुड़ी ऐसे ही कई सारी दिलचस्‍प बातें सामने आईं। वैसे ‘आशिकी’ ही नहीं, 90 के दशक में ऐसी कई फिल्‍में रिलीज हुईं जिन्‍होंने गानों के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। इन फिल्‍मों के गाने लोगों के जेहन में आज भी ताजा है।

उस वक्‍त ‘रंग’,’ कयामत से कयामत तक’, ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’ जैसी कई फिल्‍में रिलीज हुईं जिनका म्‍यूजिक सबसे अलग और ट्रेंड में था। यह वह दौर था जब यूट्यूब और वेब प्‍लैटफॉर्म्‍स जैसी चीजें नहीं थीं जिससे लोग अपने फेवरिट गानों को बार-बार देख सकें। हालांकि, यूट्यूब पर आज इन गानों के व्‍यूज मिलियन में हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वे गाने आज रिलीज होते तो अलग ही रेकॉर्ड बनाते है।

‘आशिकी’ को 30 साल पूरे हो गए हैं और इसीलिए हम आपको ले चल रहे हैं 90 के ही उस दौर में, जब उदित नारायण, कुमार सानू, अल्‍का याज्ञनिक जैसे सिंगर्स के गाने सीधे दिल पर लगते थे। उस वक्‍त के कॉलेज गोइंग स्‍टूडेंट्स इन्‍हीं गानों के जरिए प्‍यार का इजहार करते थे। यही गाने थे जो लड़के और लड़कियों के दिल से निकलते हुए चिट्ठियों में पहुंचते थे और दिलवाले अपनी दुल्‍हनिया को इम्‍प्रेस करते थे। इन गानों का म्‍यूजिक और इनके बोल ऐसे थे जो हर उम्र वर्ग के लोगों को भाते थे। एक नजर कुछ ऐसे ही गानों और फिल्‍मों पर…

साजन (1991)
संजय दत्‍त, माधुरी दीक्षित, सलमान खान स्‍टारर इस फिल्‍म के म्‍यूजिक को नदीम-श्रवण ने कंपोज किया था। यह साल का हाइऐस्‍ट सेलिंग ऐल्‍बम था। फिल्‍म के गानों को एसपी बालासुब्रमण्‍यम, पंकज उधास, अनुराधा पौडवाल और अल्‍का याज्ञनिक ने आवाज दी और सभी को फिल्‍मफेयर के लिए नॉमिनेशन मिला। ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’, ‘बहुत प्‍यार करते हैं’, ‘देखा है पहली बार’, ‘जिएं तो जिएं कैसे’, ‘तुमे मिलने की तमन्‍ना है’, ‘तू शायर है’ जैसे गाने लोगों के दिलों में आज भी तरोताजा हैं।

दीवाना (1992)
दिव्‍या भारती, ऋषि कपूर और शाहरुख खान की फिल्‍म ‘दीवाना’ के म्‍यूजिक को ऑल टाइम हिट कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। नदीम-श्रवण के म्‍यूजिक ने लोगों को दीवाना बना दिया। ‘ऐसी दीवानगी’, ‘सोचेंगे तुम्‍हें प्‍यार’, ‘तेरी उम्‍मीद तेरा इंतजार’, ‘पायलिया’, ‘कोई न कोई चाहिए’ जैसे गानों ने खूब धूम मचाई।

रंग (1993)
जितेंद्र, अमृता सिंह, आएशा जुल्‍का, दिव्‍या भारती जैसे स्‍टार्स से सजी इस फिल्‍म का म्‍यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था जो कि बेहद हिट हुआ था। ‘तुम्‍हें देखें मेरी आंखें ‘, ‘तेरी मोहब्‍ब्‍त ने’, ‘तुझे ना देखूं’, ‘दिल चीर के देख’ जैसे गाने काफी पॉप्‍युलर हुए थे।

1942: अ लव स्‍टोरी (1994)
फिल्‍म के गानों को आर डी बर्मन ने कंपोज किया था जबकि इसके बोल जावेद अख्‍तर ने लिखे थे। बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर के रूप में फिल्‍म के लिए बर्मन को आखिरी फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला। फिल्‍म के गानों ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘कुछ ना कहो’, ‘प्‍यार हुआ चुपके से’ को लोगों ने काफी ज्‍यादा पसंद किया।

दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे (1995)
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में से एक ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ का म्‍यूजिक काफी हटकर था। इसे जतिन ललित ने कंपोज किया तो बोल आनंद बख्‍शी ने लिखे। गानों को लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अभिजीत, उदित नारायण जैसे सिंगर्स ने आवाज दी। फिल्‍म के सभी गाने ‘घर आजा परदेसी’, ‘हो गया है तुझको’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘मेरे ख्‍वाबों में’, ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’, ‘तुझे देखा तो’ और ‘जरा सा झूम लूं मैं’ सुपर-डुपर हिट हुए।

खामोशी: द म्‍यूजिकल (1996)
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म का म्‍यूजिक जतिन ललित और रेमो फर्नांडिस ने कंपोज किया था। मनीषा कोइराला, सलमान खान और नाना पाटेकर की इस फिल्‍म के गानों ‘बाहों के दरमियां’, ‘आंखों में क्‍या’, ‘आज मैं ऊपर’, ‘ये दिल सुन रहा है’ को फैंस का भरपूर प्‍यार मिला।

दिल तो पागल है (1997)
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्‍मा कपूर की इस फिल्‍म के गानों को उत्‍तम सिंह ने कंपोज किया। यह साल का बेस्‍ट सेलिंग ऐल्‍बम था। फिल्‍म के गाने ‘दिल तो पागल है’, ‘अरे रे अरे’, ‘भोली सी सूरत’, ‘ढोलना’, ‘ले गई’, ‘चांद ने कुछ कहा’, ‘कोई लड़की है’ जैसे गाने पब्‍लिक के बीच में बड़े हिट साबित हुए।

कुछ कुछ होता है (1998)
शाहरुख खान के करियर की बेस्‍ट फिल्‍मों में से एक ‘कुछ कुछ होता है’ के सभी गाने ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुए। लोगों के टेप्‍स, रेडियो में इन गानों की काफी धूम रही। फिल्‍म का टाइटल ट्रैक, ‘कोई मिल गया’, ‘साजनजी घर आए’, ‘ये लड़का है दीवाना’, ‘तुझे याद ना मेरी आई’, ‘लड़की बड़ी अनजानी है’, ‘रघुपति राघव’ जैसे गानों ने नए रेकॉर्ड्स सेट किए।

ताल (1999)
फिल्‍म के साउंडट्रैक्‍स को ए आर रहमान ने कंपोज किया जो क्रिटिकल और कमर्शल सक्‍सेस रहा। इस रोमांटिक मूवी की जान इसके गाने थे। डायरेक्‍टर सुभाष घई ने यहां तक कहा कि फिल्‍म में रहमान की मौजूदगी ने ही उन्‍हें फिल्‍म का नाम ‘ताल’ रखने का कॉन्‍फिडेंस दिया। यह भी 1999 का बेस्‍ट सेलिंग ऐल्‍बम रहा। ‘इश्‍क बिना’, ‘ताल से ताल’, ‘नहीं सामने’, ‘रमता जोगी’, ‘कहीं आग लगे’, ‘इश्‍क बिना’ जैसे गानों ने अलग तरह की म्‍यूजिक का नया ट्रेंड सेट किया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *