शाहरुख ने शेयर की तस्वीर
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अबराम की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ताइक्वांडो की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘आप सीखते हो, आप लड़ते हो और आप सफल हो जाते हो। फिर आप यह सब दोबारा करते हो। मुझे लगता है कि इस मेडल को मिलाकर मेरे बच्चों के पास मुझसे भी ज्यादा अवॉर्ड हैं। यह काफी अच्छी बात है। अब मुझे और भी ज्यादा सीखने की जरूरत है। गर्व और प्रेरित महसूस कर रहा हूं।’
शाहरुख का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते नजर आएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह डायरेक्टर एटली कुमार, राजकुमार हिरानी और राज-डीके के साथ फिल्म कर सकते हैं। फिलहाल उनके प्रॉडक्शन हाउस में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ बन रही है।
Source: Entertainment