असल जिंदगी में भी टीचर रह चुके हैं राजकुमार राव

अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अभिनेता आनेवाली फिल्म ” के साथ सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म में एक स्कूल टीचर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कम लोगों को ही पता होगा कि राजकुमार राव असल जिंदगी में भी एक टीचर रह चुके हैं। हाल में राजकुमार ने इस बारे में बात की।

इस बारे में बात करते हुए राजकुमार ने बताया, ‘मैं अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई के दौरान 3 महीने तक ड्रैमेटिक्स पढ़ा रहा था और उन 3 महीनों में मैंने एक नाटक का निर्देशन भी किया था। मैं टीचर से ज्यादा एक दोस्त की तरह था क्योंकि हमारे बीच उम्र का फासला ज्यादा नहीं था। मैं अक्सर अभिनय तकनीकों की खोज के बारे में बेहद उत्साहित रहता था और उस समय हर दिन सीखने के लिए एक रोमांचक अनुभव हुआ करता था।’

फिल्म छलांग में राजकुमार राव और की जोड़ी है। यह एक सरकारी स्कूल के पीटी मास्टर मोंटू (राजकुमार राव) की कहानी है, जिसे हालात ने यह काम करने पर मजबूर किया और इस सफर में उसकी जिंदगी बदल जाती है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को लव रंजन, असीम अरोड़ा और जीशान कादरी ने लिखा है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *